चम्पावत, जनवरी 22 -- लोहाघाट। लोहाघाट में औषधि नियंत्रण विभाग ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्पूरियस की रोकथाम के लिए दवाईयों के चार नमूने जांच के लिए भेजे गए। औषधि निरीक्षक हर्षिता ने बताया कि चार मेडिकल स्टोर की जांच की गई। एक मेडिकल स्टोर में अनियमितता मिलने पर सुधार करने के निर्देश दिए। टीम ने सभी दुकानों पर वैध लाइसेंस की उपलब्धता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की मौजूदगी में दवाओं की बिक्री, सीसीटीवी कैमरे और एक्सपायरी दवाईयों की पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...