नई दिल्ली, अगस्त 27 -- इंडियन क्रिकेट में इतनी तेजी से कुछ भी नहीं बदलता, जितनी तेजी से दलीप ट्रॉफी का फॉर्मेट बदलता है। एक बार फिर से दलीप ट्रॉफी अपने परंपरागत फॉर्मेट में लौट रही है। गुरुवार 28 अगस्त से शुरू हो रह ये टूर्नामेंट इस बार जोनल फॉर्मेट में खेला जाना है। 50 साल से ज्यादा समय तक ये जोनल इवेंट ही रहा, लेकिन पिछले कुछ सालों में कई बार फॉर्मेट में बदलाव देखने को मिला। जोनल टूर्नामेंट को कभी रंगों के नाम पर तो कभी अल्फाबेट्स के नाम से बदला गया, लेकिन फिर से पारंपरिक जोनल स्टाइल शुरू कर दिया गया है। दलीप ट्रॉफी 2025 के साथ भारत के डोमेस्टिक 2025-26 सीजन की शुरुआत भी होगी। गुरुवार से बीसीसीआई के नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ये इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, चार सीजन में तीसरी बार फॉर्मेट मे फेरबदल हुआ है...