बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच, संवाददाता। एक दलित ने गिरवी रखी बाइक की उधारी चुका बाइक मांगे जाने पर आनाकानी की गई। हमलावरों ने दलित जातिसूचक गालीगलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दो को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। दरगाह थाने के विशुनापुर रहवा निवासी सुजीत कुमार पुत्र बाबादीन ने गांव के ही सद्दाम के पास धन की जरूरत पर बाइक बीस हजार में गिरवी रखी। 19 अक्तूबर को वह धन वापस करने व बाइक लाने को सद्दाम को तलाशते पहुंचा। उसने बाइक मांगने पर सद्दाम आनाकानी कर रहा था। कहासुनी पर सद्दाम व फिरोज ने उसको जातिसूचक गालीगलौज कर बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। उसे थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा। तहरीर पर केस दर्ज न होने पर पीड़ित ने एसपी के यहां शिकायत पर भी कार्यवाई नही होने पर कोर्ट की शरण ...