मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी। दलित महिला से बदसलूकी करने के आरोप में दोषी करार दिए गए रियाज को कोर्ट ने दो वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है। एससी एसटी मामलों के स्पेशल जज जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सैयद मोहम्मद फजलुल बारी की अदालत ने सोमवार को सजा पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया। कोर्ट ने उसपर 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। सजा पर सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक सपन कुमार सिंह ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। मामला 2023 में लदनियां थाना क्षेत्र में हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...