सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजुरौल में दलित महिला के साथ एक युवक ने गलत हरकत कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। घोरावल के खजुरौल निवासी दलित सखी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति बीते माह से मजदूरी करने गुजरात गये हुए है। वह अपने बच्चो के साथ रहती है। घटना बीत 18 सितंबर की है। उसका आरोप है कि गांव का लवकुश चौहान उसके घर पर आया और कहा कि बिजली ठीक से जल रही है कि नही, वह बिजली चेक करने के बहाने से उसके घर में घुस गया। उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जिसका विरोध किया तो अपशब्दों व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। तत्काल 112 नम्बर डायल कर सूचना दिया गया तब तक आरोपित वहां घर से भाग गया था। पुलिस ने तहरीर पर ...