बदायूं, सितम्बर 2 -- क्षेत्र के एक गांव में दलित महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसने आरोपी युवक के खिलाफ उसी रात तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता ने अब उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे उसका पति खेत पर गया हुआ था और वह घर पर बेटियों के साथ मौजूद थी। खाना बनाने के बाद जब वह दरवाजे पर खड़ी थी, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक गालीगलौज और धमकी देने लगा। महिला ने डर के कारण घर में शरण ली तो आरोपी भी पीछे से अंदर घुस आया। उसने महिला को दबोचकर कमरे की ओर खींचा और दुष्कर्म की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर बेटियों ने मदद की पुकार लगाई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। तब आरोपी मारपीट कर धमकी देता हुआ भाग निकला। घटना के बाद महिला ने डायल य...