बागपत, सितम्बर 6 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर गांव में दबंगों ने दलित दंपत्ति पर लाठी-डंड़ों से हमला बोला, जिसमें दोनों घायल हो गए। हमलावरों ने पीड़ित दंपत्ति को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। गौरीपुर गांव निवासी महिला पिंकी ने बताया कि वह दलित है। उनके गांव में रात्री के समय जागरण हो रहा था। जिसमें उसका आठ वर्षीय पुत्र वीर भी शामिल होने के लिए गया था। देररात होने पर वह उसे वापस घर लाने के लिए जागरण में पहुंची, तो वहां दबंगों ने गाली-गलौच की। वह डरकर वापस आ गई। बताया कि इसके बाद उसका पति राजीव बेटे को वापस लेने के लिए पहुंचा, तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया। वह पति को बचाने के लिए पहुंची, तो उस पर भी हमला किया गया। आरोप लगाया कि हमल...