मथुरा, जुलाई 8 -- थाना जमुनापार पुलिस ने गांव डहरुआ में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे पर गाना बजने का विरोध करते हुए मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में वांछित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि गांव डहरुआ, जुमनापार में शनिवार शाम सुनहरी के बेटे राम और सौरभ की घुड़चढ़ी के दौरान डीजे पर जाटव के छोरा वाला गाना बज रहा था। आरोप है कि इसको लेकर गांव के ही यशपाल, आनन्द व लोकेश ने डीजे वाले के साथ गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर नामजदों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर पथराव कर दिया था। इसमें एक युवती समेत तीन घायल हो गये थे। आरोप था कि नामजदों जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के देवेन्द्र कुमार की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार ...