नई दिल्ली, जून 3 -- पंजाब की भगवंत मान सरकार ने मंगलवार को करीब 68 करोड़ रुपये की कर्जमाफी का ऐलान किया है। एससी लैंड डिवेलपमेंट ऐंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन से कर्ज लेने वाले करीब 4727 दलित परिवारों को इसका फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक दलित परिवारों का यह कर्ज डिफाल्ट हो चुका था। कुल माफ किए गए 68 करोड़ रुपये में 30 करोड़ मूलधान, 22 करोड़ ब्याज और 15 करोड़ रुपये पीनल इंटरेस्ट है। मार्च 2020 तक के कर्ज को माफ करने का ऐलान किया गया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के मुताबिक 2025-26 के बजट में ही इस कर्जमाफी के लिए बजट का आवंटन कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि 2020 के बाद कर्ज लेने वालों के साथ भी संवेदनशीलता से डील किया जाएगा। चीमा ने कहा कि इन दलित परिवारों की वास्तविक परेशानी की वजह से वे कर्ज अदा नहीं कर पाए। वहीं इस कर्ज की रिकव...