सासाराम, जून 17 -- संझौली, एक संवाददाता। मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर आए बीएसपी राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने मुख्य बाजार में काली मंदिर के पास जनसंवाद किया। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दोनों दल एक ही विचारधारा के हैं। जो दलित-पिछड़ों के हितों की केवल राजनीति करते हैं। पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अपने संगठन व कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय ये पार्टियां दलितों और पिछड़ों के वोट बैंक को लुभाने का नाटक करती है। लेकिन असल में उनके साथ लगातार अन्याय होता है। मौके पर विवेक कुमार, पवन कुमार समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...