धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद पुराना बाजार के चिल्ड्रन पार्क न्यू स्टेशन कॉलोनी और हीरापुर पार्क मार्केट में तिब्बती रिफ्यूजी वूलन मार्केट में तिब्बती समुदाय ने बुधवार को दलाई लामा के नोबेल पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान दलाई लामा के 90 वर्ष पूरे होने पर उनकी दीर्घायु, विश्व शांति और वैश्विक सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...