गिरडीह, जून 19 -- बिरनी। दलांगी में रामनवमी झंडा के रास्ता विवाद के निष्पादन को लेकर बुधवार को एसडीएम संतोष गुप्ता ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक कर समाधान निकालने की कोशिश की परन्तु कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। ज्ञात हो कि रामनवमी झंडा जुलूस के रास्ता विवाद को सुलझाने के लिए एसडीएम ने दोनों समुदाय के 11-11 प्रतिनिधियों का चयन कर विवाद सुलझाने का प्रयास किया। एसडीएम ने दोनों समुदायों के साथ चार बार बैठक की एवं स्थल पर जाकर मुआयना भी किया परन्तु कोई समाधान नहीं निकल पाया। एसडीएम संतोष गुप्ता ने बताया कि काफी प्रयास किया कि दोनों समुदाय के लोग मिलकर खुद रास्ता विवाद का निष्पादन करें परन्तु किसी ने पहल नहीं की। अब दोनों ही समुदाय के लोगों ने अपना अधिकार खत्म कर लिया है। अब प्रशासन जो तय करेगा उसी को दोनों समुदायों को मानना प...