बस्ती, जनवरी 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। कृषि विभाग की तरफ से विकास खंड सल्टौआ की ग्राम पंचायत बगढरवा में किसान मेले का आयोजन हुआ। चौथे दिन के किसान मेले का शुभारंभ किसान राज बहादुर विक्रम चौधरी व हृदयराम ने किया। मेले के समापन पर भोजपुरी गायक अमरेश पाण्डेय ने भजन व गीत प्रस्तुत किया। किसान मेले में कृषि विशेषज्ञ रामचंद्र चौधरी ने कृषकों को जायद में उरद और मूंग के खेती की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान दलहनी फसलों की खेती अवश्य करें। इससे खेतों को भी लाभ ज्यादा होता है। कृषि विशेषज्ञ हेरंब नाथ त्रिपाठी ने मोटे अनाज सांवा, कोदो, ज्वार, बाजरा के खेती की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज के सेवन से शुगर की बीमारी नहीं होती है। इसमें पोषक तत्व की भरपूर मात्रा होती है। एडीओ एजी विजय वर्मा ने कहा कि इस समय उरद और मूंग का मिनी किट जिले के समस्त...