बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। संवाददाता चित्रकूटधाम मंडल के किसान दलहनी-तिलहनी फसल में कीट रोग से परेशान हैं। दलहनी फसल अरहर, चना, मसूर में पत्तीलपेटक, कटवर्म (यह मिट्टी में रहता है और रात में निकलकर पौधों के तनों को काटता है जिससे पौधा मुरझा जाता है), सेमीलूपर (यह पत्तियों को खाता है, जिससे पौधे सफेद दिखते हैं), फलवेधक (यह शुरुआत में पत्तियों को खाता है और बाद में बड़ा होकर कलियों, फूलों और फलियों में छेदकर दाने खाता है) व ब्लैक एफिड (यह पौधे के कोमल हिस्सों से रसचूसता है, जिससे पौधा कमजोर हो जाता है) का प्रकोप है। उप कृषि निदेशक डा. अभय कुमार सिंह यादव ने कहा कि समय रहते इनका उपचार नहीं किया गया तो फसल की पैदावार पर सीधा प्रभाव पडता है। सभी फसली रोग के नियंत्रण को कृषि विभाग, मंडलीय कार्यालय, कृषि रक्षा रसायन कार्यालय में संपर्क कर समस्या क...