समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- दलसिंहसराय। विधानसभा चुनाव के साथ ही दीपावली एवं महापर्व छठ को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल क्षेत्र में चिन्हित लोगों पर धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की जड़ में आये लोगों से बंध पत्र लेने के लिये अनुमंडल के सभी थाना में शनिवार को कैम्प कोर्ट का आयोजन किया गया। कैम्प कोर्ट में कुल 159 लोगों से बंध पत्र प्राप्त किया गया। कैम्प कोर्ट के लिये अवर निर्वाचन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दलसिंहसराय थाना पर की गई थी। वहीं विद्यापतिनगर एवं घटहो के लिये बीएओ राकेश कुमार तथा उजियारपुर व अंगारघाट के लिये सीओ आकाश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...