जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- विश्व पर्यटन दिवस को लेकर गुरुवार को ए श्रेणी अंतर्गत अधिसूचित पर्यटन स्थल दलमा वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी में ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन को वन प्रमंडल पदाधिकारी और करीम सिटी कॉलेज साकची की एनएसएस इकाई ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया। कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ मनीष जोंको सहित करीम सिटी कॉलेज के करीब 40 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने ट्रैकिंग गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देते हुए स्वच्छ एवं हरित पर्यटन का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्रों ने न केवल पर्यटन की महत्ता को समझा बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सफाई को भी पर्यटन का अभिन्न हिस्सा मानते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक किया। इस तरह कार्...