बलिया, दिसम्बर 17 -- दलनछपरा। स्थानीय गांव पुरवा सेमरतर निवासी हरिशंकर यादव की पुत्री खुशबू यादव ने बीते 11 दिसम्बर को विद्युत मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर घर, परिवार और जिले का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर खुशबू को बीते रविवार यानि 14 दिसम्बर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लैपटॉप, 30 हजार नगदी एवं मेडल देकर सम्मानित किया है। खुशबू ने बिजली विभाग की ओर से ऊर्जा संरक्षण विषय पर कराई गई पेंटिंग में यह उपलब्धि प्राप्त करने पर ग्रामीणों में बेहद खुशी है। खुशबू के पिता हरिशंकर यादव गुरुग्राम में लस्सी की दुकान लगाते हैं और उसी से परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं तथा वहीं उनके बच्चे पढ़ाई करते है। फोन पर हुई बातचीत में खुशबू ने उपलब्धि का श्र...