लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- कुकरा, संवाददाता। मैलानी वन रेंज के सलेमपुर में आवादी के करीब पहुंची नीलगाय को कुत्तों ने घायल कर दिया। फिर वह एक गन्ने के खेत में दलदल में फंस गई। जब तक उसे निकाला गया कि नीलगाय की मौत हो गई। वन विभाग में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार को एक नीलगाय जंगली से निकलकर आबादी की तरफ पहुंच गई जहां उसे कुत्तों ने घेर लिया और घायल कर दिया। जान बचाने को नीलगाय भागी और दलदल में फंस गई। गन्ने के खेत में आवाज सुन तमाम लोग वहां पहुंच गए। सूचना वन विभाग को दी गई वन दरोगा राजाराम तिवारी मौके पर पहुंचे। ज़ब खेत में अंदर जाकर देखा गया तो नीलगाय दलदल में फंसी थी। वन विभाग ने जब तक उसे बाहर निकला तब तक नीलगाय की मौत हो चुकी थी। नीलगाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...