कोडरमा, जनवरी 24 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह शनिवार को लापता युवक दर्शील बर्णवाल के परिजनों से मुलाकात कर उसके शीघ्र खोजबीन का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने परिजनों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध या उपयोगी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि दर्शील की तलाश में पुलिस पूरी गंभीरता और सक्रियता के साथ जुटी हुई है। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि लापता युवक दर्शील उर्फ सोनू के संबंध में जो भी व्यक्ति पुख्ता जानकारी देगा, उसे कोडरमा पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के क्रम में लापता युवक के मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड की गहनता से जांच की जा रही है। इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौरा...