नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में दर्शक शनिवार 8 नवंबर से वन्यजीवों की अठखेलियां देख सकते हैं। बर्ड फ्लू की अंतिम रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है। चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। इसमें हर 15 दिन के बाद चार बार नमूनाकरण दोहराया गया और एनआईएचएसएडी भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार अंतिम सभी नमूने नकारात्मक पाए गए हैं। ऐसे में प्रबंधन ने दर्शकों के आने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। वन्यजीव भी लंबे समय बाद दर्शकों का अपनी अठखेलियों से मनोरंजन करते नजर आएंगे। एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के प्रसार के बाद लगभग दो माह से बंद प्राणी उद्यान जांच रिपोर्ट के बाद खुल ...