नई दिल्ली, जनवरी 7 -- बॉलीवुड दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी मूवी 'इक्कीस' के रिलीज का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म को लेकर जहां पहले उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे वहीं मूवी देख कर इमोशनल हो रहे हैं। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज है। टीम ने दिवंगत एक्टर के साथ काम करने के दौरान के कई किस्से प्यार से शेयर किए। ऐसे में अब, कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने धर्मेंद्र को याद करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे सुबह 3 बजे डांस सीन को पूरा किया।रात 3 बजे डांस सीन किया पूरा दरअसल, कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने हाल ही में पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में विजय ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को लेकर काफी सारी बातें शेयर कीं। विजय ने बताया कि वे एक कव्वाली सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, जो उनक...