मेरठ, दिसम्बर 26 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र में मेरठ सरधना रोड पर देररात दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भर्ती कराया। दुर्घटना में दो भाइयों की जान चली गई। दोनों भाइयों के शवों को मोर्चरी भेजा गया । सरधना के पोहल्ली गांव निवासी 18 वर्षीय आदि पुत्र संजय कक्षा 11 का छात्र है। गुरुवार रात आदि हापुड़ निवासी अपनी बुआ शशि के बेटे 17 वर्षीय वेद और गांव निवासी आशु पुत्र सुखबीर के साथ बाइक पर कंकरखेड़ा के एक फार्म हाउस में शादी समारोह में आया था। रात 11.30 बजे घर जाते समय मेरठ सरधना रोड पर ड्रीम सिटी कॉलोनी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आदि और उसके फुफेरे भाई वेद पुत्र भरत निवासी ...