छपरा, दिसम्बर 25 -- सिसवन हाई स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे राजेन्द्र गांव बेलदारी से बाइक से पत्नी के साथ छपरा आवास पर जा रहे थे दाउदपुर (मांझी)। थाना क्षेत्र के बनवार ओवरब्रिज के पास गुरुवार को अपराह्न लगभग 4 बजे बाइक सवार पति-पत्नी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। छपरा-सीवान मार्ग से बाइक पर सवार हो कर सिसवन हाई स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत राजेन्द्र राय अपनी पत्नी के साथ छपरा स्थित आवास पर लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों इसकी चपेट में आ गए। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी स्व. मनन राय के 41 वर्षीय पुत्र राजेंद्र राय और उनकी पत्नी सीमा दे...