गाजीपुर, जुलाई 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत ट्रेड-दर्जी के अभ्यर्थियों के चयन के लिए सक्षात्कार होगा। इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है। 14 जुलाई, 15 जुलाई और 16 जुलाई को ट्रेड दर्जी के अभ्यर्थियों का चयन होगा। ट्रेड हलवाई का साक्षात्कार 17 और 18 जुलाई को पूर्वाहन् 11.00 बजे से शाम पांच बजे होगा। सभी पात्र अभ्यर्थी अपने लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र पर मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे। इससे संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है। इससे पूर्व में विश्वकर्मा श्रम सम्मान, अनुसूचित जाति, अनुसूचि...