देहरादून, अक्टूबर 29 -- हरिद्वार। कुंभ मेला क्षेत्र में बन रहे निर्माणाधीन घाटों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं दर्जाधारी ऋषि कंडवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि घाट निर्माण कार्य सरकार की प्राथमिकता में हैं, इसलिए गुणवत्ता के साथ-साथ समयबद्धता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। बुधवार को अमरापुर घाट के पास निरीक्षण के दौरान कंडवाल ने अमरापुर घाट का भी दौरा किया, जहां कुछ दिन पहले निर्माणाधीन हिस्से में दरारें आ गई थीं। इस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि दरारें उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से गंगनहर में छोड़े गए पानी के कारण आई थीं। जल प्रवाह बढ़ने से निर्माण स्थल पर दबाव पड़ा और इससे लीन...