औरैया, जनवरी 19 -- औरैया, संवाददाता। कानपुर रोड स्थित इंडियन ऑयल के समीप सोमवार की देर रात एक दर्जन लोगों ने धावा बोलकर भट्टा मालिक समेत कई मजदूरों को जमकर पीटा। घटना में भट्टा मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीच-बचाव में उतरे मजदूर पुरुषों और महिलाओं को भी हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार बाबा भट्टा के मालिक देर रात भट्टे पर बैठे थे, तभी लगभग बारह हमलावर मौके पर पहुंचे और भट्टा मालिक पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर भट्टे पर काम करने वाले कुलदीप नाथ पुत्र जगन्नाथ, भोलानाथ पुत्र जगन्नाथ तथा आरती पत्नी भोला बीच-बचाव हेतु दौड़े तो हमलावरों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट के दौरान भट्टा परिसर में अफरा-तफरी ...