राजगढ़, दिसम्बर 25 -- मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बीती रात करीब एक दर्जन हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने सराफा बाजार में डकैती डाली। बदमाशों ने कैश सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, श्री बागेश्वर ज्वेलर्स के मालिक सचिन सोनी के पिता सुंदर लाल सोनी (65) दुकान में चोरी की खबर सुनकर सदमे में आ गए और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। घटना राजगढ़ जिले के किला क्षेत्र स्थित सराफा बाजार की है। यहां बुधवार रात एक दर्जन हथियारबंद डकैतों ने डकैती को अंजाम दिया। भागते समय बदमाशों ने एक बाइक चोरी कर ली। घटना की सूचना पर एसपी अमित तोलानी, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे हैं। डकैतों ने सबसे पहले सराफा कारोबारी राजेंद्र विजयवर्गीय की दुकान को निशाना बनाया। वे दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 1 किल...