बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव की घटना रहुई, निज संवाददाता। वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव में रविवार को दिनदहाड़े दर्जनों हथियाबंद बदमाशों ने दो भाइयों को पीटकर अधमरा कर दिया। जख्मी महेश चौधरी व मुकेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खेत में पाइप लाइन बिछाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। घायलों का कहना है कि पाइप बिछाने को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। इस वजह से दबंग लगातार धमकी दे रहे थे। रविवार को करीब 40 बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो दबंगों ने उन्हें भी धमकी दी और भाग गये। ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर आरोपितों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...