अयोध्या, जुलाई 11 -- अयोध्या। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के पर्व पर मां सरयू की नित्य आरती करने वाली दर्जनों संस्थाओं ने भी देवी मां की झांकी सजाकर महाआरती की गयी। आंजनेय सेवा संस्थान की ओर से स्वर्गद्वार घाट पर देवी मां की नित्य आरती के क्रम में महाआरती की गयी। इसी तरह संत तुलसीदास घाट पर अलग-अलग तीन संस्थाओं की ओर सज नित्य आरती के क्रम में पूर्णिमा के अवसर पर महाआरती की गयी। इसी तरह से लक्ष्मणघाट से लेकर गोलाघाट व झुनकीघाट के मध्य भी अलग-अलग संस्थाओं की ओर से होने वाली नित्य आरती की कड़ी में महाआरती का आयोजन किया गया। इन महाआरतियों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दीपदान कर देवी मां के प्रति श्रद्धा निवेदित की। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...