जमशेदपुर, जनवरी 23 -- झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से कक्षा आठवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और जमा करने की तिथि विस्तारित करने की मांग की है। कहना है कि जैक द्वारा आवेदन तिथि 23 दिसंबर-25 से 16 जनवरी 2026 तक निर्धारित थी, लेकिन विभिन्न जिलों में छात्र संख्या का ऑनलाइन अनुमोदन समय पर न होने के कारण विद्यालय समयबद्ध आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए। इसी अवधि में विभिन्न अवकाश और स्कूल बंद रहने के कारण कई छात्रों के आवेदन छूट गए या समय पर जमा नहीं हो सके। एक अंतिम अवसर का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...