गंगापार, जनवरी 14 -- बारा तहसील के तरहार इलाके में आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने जल निगम परिसर में खुले आसमान के नीचे लगभग दो सौ मवेशियों को इकट्ठा कर उनको चारा पानी दे रहे थे। आप के अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने इस आसय का समाचार सोमवार को गोशाला न होने से किसान परेशान, पानी टंकी परिसर में मवेशियों का डेरा और मंगलवार को मवेशियों को समायोजित न करने पर नाराजगी शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया। समाचार को एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने गंभीरता से लिया। एसडीएम बारा के आदेश पर खंड विकास अधिकारी जसरा सुनील कुमार सिंह ग्राम पंचायत देवरिया के सचिव को पचास मवेशियों को समायोजित करने का आदेश दिया है। किसानों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी जसरा के आदेश के बाद सचिव ने पचास मवेशियों को देवरिया के गोशाला में निजी साधन से पहुंचा रहे हैं। किसानो...