बहराइच, सितम्बर 15 -- बहराइच,संवाददाता। नर्सिंग छात्रों व कॉलेज प्रबंधन के बीच रार खत्म नहीं हो रही है। रविवार को देर रात दर्जनों नर्सिंग छात्र कॉलेज प्रशासनिक गेट पर पहुंच गए। नर्सिंग फैकल्टी कक्ष का ताला तोड़कर उन लोगों के अभिलेख गुम करने का आरोप लगाकर विरोध करने लगे। मौके पर पहुंची एसडीएम सदर ने कैमरा फुटेज की जांच के बजाए नर्सिंग व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के कक्ष में भी ताला जड़वा दिया। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सख्त एतराज जताया है। मेडिकल कॉलेज एकेडमिक भवन परिसर में ही नर्सिंग कॉलेज का भी संचालन हो रहा है। शुक्रवार को द्धितीय वर्ष के छात्र शिवम पांडेय ने अपने निजी रूम में फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। इससे नाराज छात्रों ने जिला अस्पताल के बाहर सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन किया था। कॉलेज प्रबंधन व डीएम ने अलग-अलग जांच टी...