रामगढ़, अगस्त 29 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। कोतो पंचायत के डाडीडीह में करम ग़हदम झूमर प्रतियोगिता 31 अगस्त को आयोजित है। प्रतियोगिता में दर्जनों गांव के महिला और पुरुष भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी, झामुमो हजारीबाग जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया, संरक्षक गंगाधर महतो, गोपाल महतो, धनेश्वर महतो, अध्यक्ष सुरेश महतो , सचिव दिलेश्वर, करण, कोषाध्यक्ष कामेश्वर, देवचरण शामिल होंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर समिति सदस्यों की बैठक शुक्रवार को हुई। बताया गया कि प्रतियोगिता में कोतो शाहीटांड,तिलैया टांड, महली टोला, डाडीडीह, कटिया, बरतुआ, पालू, रोचाप, टेरपा, टोकीसूद, किरीगरा, पारगढ़ा, पिपरिटोला, डोकाटांड, आदि दर्जनों गांव के प्रतिभागी भाग लेंगे। मौके पर गंगाधर महतो, गो...