लखनऊ, जून 6 -- रहीमाबाद। हरदोई -लखनऊ रोड के निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार दोपहर जेसीबी से खुदाई के कारण भूमिगत हाइटेंशन लाइन का केबिल कट गया। इससे मिर्जागंज, तहसील, चांदपुर सहित तीनों फीडरों के दर्जनों गांव की बिजली साढ़े तीन घंटे बिजली बाधित रही। लखनऊ-हरदोई हाईवे का निर्माण कटौली गांव में चल रहा है। शुक्रवार दोपहर सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। उसी दौरान भूमिगत हाइटेंशन का केबिल कट गया। बिजली आपूर्ति बंद होने से करीब एक लाख आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। जूनियर इंजीनियर त्रिभुवन सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर केबिल कटने से आपूर्ति बंद हो गई। काफी मशक्कत के बाद फाल्ट ढूंढ कर उसे सही किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...