बिजनौर, सितम्बर 9 -- बिजनौर। गंगा नदी के बदलते मिज़ाज ने एक बार फिर जिले में हड़कंप मचा दिया है। बैराज रावली के पास बने एप्लेक्स तटबंध की ओर नदी का बहाव मुड़ जाने से कटान शुरू हो गया है। रविवार की शाम तक जारी यह कटान अब गंभीर रूप ले चुका है। नदी की तेज़ धार तटबंध की मिट्टी को काटते हुए पक्की सड़क तक निगल चुकी है। हालात यह हैं कि तटबंध और उसके ऊपर बनी सड़क तेज़ बहाव में बह गई है। कटान की वजह से न केवल तटबंध की मजबूती पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों और हजारों हेक्टेयर जंगलों पर भी बाढ़ का साया गहराने लगा है। सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन पिछले 24 घंटे से लगातार कटान रोकने के प्रयास में जुटे हैं। मौके पर अफसरों से लेकर सैकड़ों मजदूर और ग्रामीण तक दिन-रात तटबंध बचाने में लगे हुए हैं। -- मिटटी व सड़क का हिस्सा बहा जानकारी के मुताबिक ग...