लखनऊ, दिसम्बर 19 -- माल, संवाददाता। माल ब्लाक की पतैना ग्राम पंचायत के मुसरिहन खेड़ा गांव के बाहर से निकलने वाला प्रमुख मार्ग बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पटरी टूटी गई है और सड़क का डामर उखड़ गया है। आए दिन राहगीरों के गिरकर घायल होने की घटनाएं हो रही हैं। दोपहिया वाहन चालकों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह जर्जर मार्ग खतरा बन चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग माल-दुबग्गा रोड से मुसरिहन खेड़ा तिराहे से सैदापुर, इटौजा होते हुए सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है। इस सड़क के सहारे क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों का रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए रोज आवागमन होता है। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क के लिए कई बार क्षेत्रीय सांसद और विधायक को लिखित दिया जा चुका है। इसके बावजूद इ...