बगहा, अक्टूबर 7 -- सिकटा,एक संवाददाता। नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों के अलावे प्रखंड में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दी है। दूसरे दिन यानि सोमवार को छात्रों के भविष्य पर भी पड़ा है। हालांकि रविवार को विद्यालय बंद थे लेकिन सोमवार को इसका जबर्दस्त प्रभाव देखने को मिला। प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुसने से बंद रह गए। वहीं कुछ विद्यालय बाढ़ में घिरने को लेकर रास्ता बाधित होने से बंद रहे। बीईओ संजय कुमार सिंह ने बताया किप्राथमिक विद्यालय वसंतपुर, गम्हरिया, सतवरिया, सिधवलिया, आवसानपुर, एकडरी, विशुनपुरवा, मुजौना, बलीरामपुर, सूर्यपुर, मसवास (पश्चिमी), जमुनिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहरी व मैनपुर समेत उत्क्रमित उच्चतर विद्यालय झुमका व भवानीपुर विद्यालय में बाढ़ का पानी घुसने को लेकर बंद रहें है। जिसमें जमुनिया व बलीरामपुर के वि...