मेरठ, दिसम्बर 26 -- जानीखुर्द बदमाशों ने बुधवार देर रात जानी थाना क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। बदमाशों ने मौहम्मदपुर धूमी में करीब एक दर्जन किसानों की ट्यूबवेलों से स्टार्टर व कीमती समान चोरी कर लिया। वही स्थानीय कस्बे में एक किराना की दुकान का शटर काटकर चोरों ने हजारों की नगदी और समान चोरी कर फरार हो गए। थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर धूमी गांव निवासी किसान रामेश्वर पंडित, जगदीश मास्टर,वेदी दरोगा, निखिल आदि किसानों के निजी ट्यूबवेल पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। गुरुवार सुबह जब किसान ट्यूबवेलों पर पहुंचे तो स्टार्टर और अन्य सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर किसानों में रोष है। वहीं स्थानीय कस्बा निवासी मिलर जिंदल की कस्बे में ही किराने की दुकान करता है। बीती रात मिलर जिंदल अपनी दुकान बंद कर घर आ गए थे। गुरुवा...