गढ़वा, जनवरी 13 -- गढ़वा, हिटी। मकर संक्रांति को लेकर जिलेभर में एक दर्जन जगहों पर मेला लगेगा। उसे लेकर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है। जिलांतर्गत चिनिया के गुरुसिंधु जलप्रपात और धुरकी थाना क्षेत्र के सुखलदरी जलप्रपात में मकर संक्रांति के अवसर पर बड़े स्तर पर मेले का आयोजन होता है। उसमें झारखंड, यूपी, सीमावर्ती छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के लोग भी पहुंचते हैं। उसके अलावा कांडी थानांतर्गत सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर भी भव्य मेले का आयोजन होता है। सभी जगहों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं। सतबहिनी झरना तीर्थ में मकर संक्रांति पर लगने वाले तीन दिवसीय विराट मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले में स्थानीय 100 गांवों के साथ कई शहरों व झारखंड के कई जिलों व देश के कई अन्य राज्यों के लोग भाग लेते हैं। यह मेला 14 जन...