सीवान, जुलाई 8 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित श्यामलाल जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बिईओ अरविंद कुमार द्विवेदी ने किया। बैठक में मशाल जुलूस के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा खेल मैदान में अपनी खेल प्रतिभा का जलवा दिखाया। इस संबंध में शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजन राय ने बताया कि अंडर 14 बालिका में 60 मीटर प्रतियोगिता में स्नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी यादव, अंडर 14 बालक में 60 मीटर प्रतियोगीता में आदित्य कुमार ओझा, अनुज कुमार यादव, निरहू अंसारी, अंडर 14 बालिका में 100 मीटर प्रतियोगीता में खुश्बू कुमारी, दिव्या तिवारी, अंशु कुमारी, अंडर 16 बालक में 100 मीटर प्रतियोगीता में जयकुमार पासवान, दुर्गेश कुमार, बीरबहादुर कुमार, अंडर 14 बालिका में 600 मीटर प्रतियोगीता में शाल...