सीवान, सितम्बर 19 -- दरौली/गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा भिटौली मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। उसकी पहचान दरौली थाना क्षेत्र के गंगापलिया गांव निवासी दिनेश गोंड (52) वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह पासपोर्ट इंक्वायरी कराने की बात कहके घर से निकला हुआ था। वह जैसे ही घर से निकला सोनवर्षा नहर के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। ग्रामीणों का कहना था कि ट्रैक्टर और बाइक की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि बाईक सवार अधेड़ खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिरा हुआ है। और उसकी मौत मौके पर ही हो गई है। सूचना मिलने के चार घंटे बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों को लोगों के आक्रोश का सामना करन...