सीवान, जून 10 -- गुठनी, एक संवाददाता। सरयू नदी और गंडक नदी किनारे दलदली और बालू के टीले लगने से नदी सिकुड़ती जा रही है। हालांकि इसका मुख्य कारण सरयू नदी में आई बाढ़ के बाद खरपतवार और कटाव से यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। नदी दियारा की तरफ जहां तेजी से अपना फैलाव कर रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों और तटवर्ती इलाकों के तरफ बालू के रेत और दलदली अधिक हो गई है। जिससे आने वाले दिनों में नदी के सूखने और सिकुड़ने के आसार अधिक हो जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि सरयू नदी में इस तरह के बदलाव बहुत कम ही देखे जाते हैं। जहां बाढ़ के बाद सर्दी के दिनों में नदी के जलस्तर में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलता है । जबकि दिसंबर महीने से ही नदी सिकुड़ती चली जा रही है। सरयू नदी में इस साल अधिक दलदली होने से जहां पीपा पुल निर्माण में काफी विलंब हो गया था। वहीं इस कार्य ...