सीवान, जनवरी 25 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से किशोरी के अपहरण की एफआईआर थाने में दर्ज कराई गई है। इस संबंध में युवती की मां ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों पर साजिश के तहत बहला-फुसलाकर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि एक जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह घर से पश्चिम दिशा की ओर रेलवे लाइन के पास गई थी। इसी दौरान गांव के तीन लोगों ने आपसी साजिश के तहत गलत नीयत से उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं भगा दिया। जब देर शाम तक किशोरी घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में जब आरोपियों के घर पूछताछ करने गई तो उनलोगों ने जान से मारने की धमकी दी। उनलोगों ने कहा कि तुम्हारी बेटी को अपने बेटे के साथ भगा दिया है, जो करना है कर लो। पीड़िता की मां ने आशंका जताई ह...