सीवान, नवम्बर 7 -- दरौंदा। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड्सरा बूथ संख्या 377 पर गुरुवार को वोटिंग शुरू होने के बाद करीब 11 बजे दो गुट आपस में टकरा गए। इसी दौरान गांव के ही छठ स्थान के समीप दोनों गुट आपस में मारपीट करने लगे। इसी दौरान खड़सरा निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र पिंटू सिंह (30वर्ष ) को चाकू घोंप दिया गया, जिससे बुरी तरह घायल हो गए। घायल पिंटू सिंह को सीएससी दरौंदा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीवान रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...