हापुड़, दिसम्बर 14 -- सिंभावली थाने में तैनात दरोगा समेत चार खिलाफ जनपद अमरोहा के गजरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट में दरोगा, एक महिला व दो अन्य पर पूर्व प्रधान के बेटे को प्रार्थना पत्र की जांच के नाम पर गाड़ी से अपहरण करने और कमरे में बंधक बनाकर एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप लगाया गया। आरोप है कि पूर्व प्रधान द्वारा दिए सवा लाख रूपये लेने के बाद उस युवक को छोड़ दिया गया। जनपद संभल के थाना एचौड़ा कंबोह के गांव हाजीपुर निवासी अनीस अहमद पूर्व प्रधान हैं। उनके बेटे नईम का आरोप है कि 11 दिसंबर को उनके पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और गांव जोई स्थित निर्माणाधीन पुलिस लाइंस के सामने बुलाया, कहा था कि उनके विरुद्ध एक महिला दुष्कर्म की तहरीर लेकर आई है। नईम अपने साथी अहसान को लेकर वहां पहुंचे। जहां पहले...