लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने के लिए दो दिन की मोहलत देते हुए इसे 15 सितंबर की शाम छह बजे तक कर है। बोर्ड से कई अभ्यर्थियों ने कहा था कि आवेदन शुल्क के भुगतान के काफी प्रयास किए, लेकिन तकनीकी कारणों से यह जमा नहीं हो पाया। इसीलिए दो दिन का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक अगर किसी अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो वह हेल्प लाइन नंबर 1800 9110 005 पर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक संपर्क कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...