मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र में सठेड़ी गांव के समीप कार में टक्कर लगने के बाद थाने पहुंची गाड़ी के चालक से दरोगा ने छोड़ने के नाम पर दस हजार की मांग कर डाली, न देने पर जेल भेजने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद थाने पहुंचे चालक के परिचित लोगों से भी अभद्रता की गई है। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस अफसर को दी है। बुलंदशहर खुर्जा नगर थाना क्षेत्र के गांव सारंगपुर निवासी मोनू पुत्र इंद्रपाल मंगलवार की शाम को अपनी स्विफ्ट कर से गाजियाबाद से सहारनपुर की ओर जा रहा था। सठेड़ी गांव के समीप पहुंचा दो टूरिस्ट बस से कार में टक्कर हो गई। कार चालक ने बस चालक से डेढ़ लाख रुपए की मांग की। मामला नहीं बना तो उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर क्षेत्रीय दरोगा मौके पर पहुंच गए। गाड़ी समेत चालक को थाने ले जाया गया। जहां पर क्षेत्रीय ...