मेरठ, अगस्त 30 -- पल्लवपुरम थाने में तैनात दरोगा ने अपनी कार से छह अगस्त को कुछ लोगों को टक्कर मार दी थी। कार लेकर दरोगा थाने की ओर निकल भागे। युवकों ने बाइक से पीछा कर दरोगा को थाने पर घेर लिया और कहासुनी-हाथापाई भी हुई। घटना की वीडियो वायरल हो रही है। दरोगा पर कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी का तर्क है कोई शिकायत नहीं आई। पल्लवपुरम थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार छह अगस्त की रात वैगनआर कार से जा रहे थे। रास्ते में राहगीरों और बाइक सवार दो युवकों को दरोगा ने कार से टक्कर मार दी। कहासुनी हो गई, जिसके बाद दरोगा कार लेकर थाने की ओर निकल भागा। दरोगा को पीछा कर युवकों ने थाने पर घेर लिया। दरोगा ने दबंगई दिखाते हुए धमकाया। युवकों ने भी विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद हाथापाई हो गई। घटना में युवकों की बाइक टूटी और चोट भी आई। घटना की वीडियो तेजी स...