रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर। रम्पुरा चौकी में तैनात दरोगा को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रियांशु जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी उपनिरीक्षक के पद पर रम्पुरा चौकी में तैनात हैं। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह सितंबर की देर रात वह ड्यूटी खत्म कर अपने निवास सामिया लेक सिटी जा रहे थे। इन्द्रा चौक के पास उन्हें एक काले रंग की स्कॉर्पियो दिखाई दी जो लहराते हुए चल रही थी। उसमें पांच से छह युवक सवार थे। उनके टोकाटाकी करने पर युवक उग्र हो गए और आपत्तिजनक इशारे करते हुए धमकाने लगे। आरोप है कि गाबा चौक के पास युवकों ने जान से मारने की नीयत से स्कॉर्पियो से उनकी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उनकी गाड़ी दो-तीन बार पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे में वह बेहोश हो गए।...