प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- झूंसी थाना क्षेत्र के देवनगर कॉलोनी में एक दरोगा के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। प्रतापगढ़ में तैनात चौकी इंचार्ज कुलदीप कुशवाहा का कॉलोनी में निजी मकान है। उनके भाई प्रदीप कुशवाहा मकान की देखरेख करते हैं। 25 दिसंबर की रात चोरों ने मकान में घुसकर लगभग एक लाख रुपये कीमत के बिजली के तार चुरा ले गए। अगले दिन जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच तो की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय टालमटोल कर रही है। पीड़ित प्रदीप कुशवाहा पिछले तीन दिनों से झूंसी थाने के चक्कर काट रहे हैं, पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...